चार जनो को जुआ खेलते पकडा

Gambling

सांडवा पुलिस रविवार को ग्राम पारेवडा मे जुआ खेलते हुए चार जनो को गिरफ्तार किया है । थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि ग्राम पारेवडा में सार्वजनिक तलाई के पास ताश पत्तो पर दाव लगाते हुए भगवानाराम ,मोटाराम मुन्नीराम रामरतन को पकड कर उनके कब्जे 2115 नगद एवं ताश की जोडी बरामद की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here