सांडवा पुलिस रविवार को ग्राम पारेवडा मे जुआ खेलते हुए चार जनो को गिरफ्तार किया है । थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि ग्राम पारेवडा में सार्वजनिक तलाई के पास ताश पत्तो पर दाव लगाते हुए भगवानाराम ,मोटाराम मुन्नीराम रामरतन को पकड कर उनके कब्जे 2115 नगद एवं ताश की जोडी बरामद की है ।