
मदनलाल झमकूदेवी पाटनी की पुण्य स्मृति में यंग्स क्लब के तत्वाधान में विनोद कुमार, बसन्तकुमार, अंकित पाटनी के सौजन्य से वाल्मिकी बस्ती के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 160 विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्वेटर्स वितरित किये गये। समाजसेवी जितेन्द्र मीरणका की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. आर.एल. अग्रवाल ने जरूरतमंदों की सेवा को ईश आराधना बताते हुए विद्यार्थियों से मनोयोग से शिक्षा प्राप्त कर लक्ष्य प्राप्ति का आह्वान किया।
क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन विषयक जानकारी देते हुए क्लब की सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्लब सचिव महावीर मीरणका, दानमल शर्मा, महावीरप्रसाद छाबड़ा, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश देवठिया, पूर्व पार्षद रतनलाल मंचस्थ थे। संस्था प्रधान विद्या मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मदनलाल झूरिया, छगनलाल सांखला, भंवरलाल पाण्डर, अल्ताफ अली, सुरेन्द्र चौहान, हीरालाल, कैलाशचन्द ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर पाकिस्तान के पेशावर के आतंकी हमले में मृत बच्चों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई।