शीतकालीन शंतरज प्रतियोगिता का समापन सामारोह रविवार को सुरजकुमारी गाडोदिया बालिका उ.मा वि.आदर्श विघा मदिंर में सामोरह पूवर्क मनाया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पुरूष वर्ग में नारायण जोशी तथा महिला वर्ग में मुस्कान माहेश्वरी द्वितीय स्थान पर रहे पुरूष वर्ग में प्रेमप्रकाश स्वामी में महिला वर्ग में ललिता स्वामी त्तीय स्थान से लेकर दसवें स्थान तक प्राप्त करने वाले विजेताओ को अतिथियो ने पारितोषिक प्रदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र भदौरिया कार्यक्रम कें अध्यक्ष विद्याधर पारीक सेवानिवृत साख्यिंकी अधिकारी,विशिष्ट अतिथि विष्णुप्रकाश जोशी ,समाजसेवी प्रेमचन्द प्रजापत व्यवसायी समाजसेवी भीमसर कान्हाराम ढिढारीया,सरंपच भीमसर,कन्हैयालाल शर्मा सरंपच लोढसर,भगवतर खत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया कर विजेताओ को उज्जवल भविष्य की कामना की। सस्थांन के उपाध्यक्ष बंशीधर यादव प्रधानाध्यापक ने अतिथियो का परिचय दिया व प्रतियोगिता में आर्थिक सहयोग करने वालो का आभार व्यक्त किया। सस्थांन अध्यक्ष जनार्दन जागींड ने प्रतियोगिता में धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रतियोगिता के सयोंजक नवलकिशोर जागिंड ने प्रतियोगिता के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता का सचांलन व्याख्याता प्रताप राजपुरोहित ने किया।