बरसती ओस की बूंदों के संग छाया कोहरा

winter

शीतलहर के साथ छाये घने कोहरे ने लोगों को गर्म कपड़ों में दूबके रहने को मजबूर को मजबूर कर दिया। लोग जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी भगाने का प्रयास करते नजर आ रहे थे। घने कोहरे के कारण वाहनचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा तथा वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। कोहरे के साथ शीत लहर के कारण लोग घरों में रजाईयों में ही दूबके रहे, वहीं बाजार देर से खुले और शाम को जल्दी ही बंद हो गये। दोपहर तक छाये कोहरे के चलते चाय की थडिय़ों, गर्म पकौडिय़ों के ठेलों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही थी। बरसती ओस की बूंदों के संग छाये कोहरे से दिन में भी अंधकार छाया रहा। दोपहर में धूप खिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here