वेलकम होटल की तीसरी मजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली

Welcome Hotel

स्टेशन रोड स्थित वेलकम होटल की तीसरी मजिल स्थित अपने कमरे से छलांग लगा कर वहां काम करने वाले कस्बे के एक युवक गुरूवार दोपहर को आत्महत्या कर ली । घटना की जानकारी मिलते ही थाने के हेड काटेबल बलबीर सिंह मील मय जाप्त के मौके पहुचे मृतक को सरकारी असपताल मोर्चरी में रखवाया । पुलिस सूत्रो के अनुसार सांड चोक के पास रहने वाले रामचंद पुत्र केसरीचंद प्रजापत पिछले कई दिनो से वेलकम होटल में खाना बनाने का काम करता था ।

गुरूवार दोपहर को ढाई बजे होटल तीसरी मजिल से अचानक से कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । घटना के बाद होटल के बाहर लोगो की भीड एकत्रित होगई । समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में मामला दर्ज नही हुआ है । वही दुसरी होटल के मैनेजर नरेन्द्रसिंह ने बताया कि मृतक रामचंद प्रजापत गत कई दिनो से होटल की रसोई में काम करता था जेकि आदतन शराबी था नरेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरूवार को सुबह से ही मृतक शराब पी रहा था बाद में दोपहर को होटल के तीसरी मंजिल के 305 गया ओर ढाई बजे अचानक छलांग ला दी । 在线扑克 हैडकास्टेंबल बलवीर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई टोडाराम ने सदेंह व्यक्त किया है कि उसके भाई ने आत्महत्या नही किया बल्कि उसे किसी ने गिराया है और पुरे प्रकरण की जाँच की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here