स्थानीय पुलिस थाने में मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गणेश पुत्र हरिसिंह जाट निवासी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि 8 दिसम्बर को वह छापर से सुजानगढ़ आ रहा था।
गुलेरिया के पास सिद्धि विनायक होटल पर उसने चाय पी और रजनीगंधा की पुडिय़ा ली। जिसके बाद होटलवालों ने तीस रूपये मांगे, जिस पर मैने कहा कि तेईस रूपये बनते हैं। इसी बात को लेकर आपस में बोलचाल हो गई। जिस पर ओमसिंह, जितेन्द्रसिंह, मूलसिंह ने सरियों, लाठियों से मारपीट की, जिसे मुझे चोटें आई। सीकर में इलाज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।