दी यंग्स क्लब सुजानगढ द्वारा लालचंद पानादेवी कनोई की स्मृति में मुरलीधर करूणादेवी कनोई के सौजन्य 真人麻将游戏平台 से गुरूवार को जरूरतमदं 125 छात्राओ को गर्म स्वेटर्स वितरित गए । प्राचार्य सरोज पुनिया की अध्यक्षता में राजकीय कनोई उ.प्रा विद्याालय में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामेश्वर लाल भाटी ने छात्रााओ को परिश्रम के साथ शिक्षा ग्रहण कर लक्ष्य अर्जित करने का आवहान किया ।
क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने यंग्स क्लब की सामाजिक गतिविधियो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कनोई सीनीयर उ मा विद्यालय तथा कनोई उ प्रा विद्यालय की छात्राओ को लाभान्वित किया गया । कार्यक्रम में समाजसेवी मदनलाल इन्दोरिया ,दानमल शर्मा विमला झुरिया कृष्णा शर्मा सुधा करवा सरिता मिश्राा ने आयोजकीय भागीदारी का निर्वाह किया ।