
राजकीय प्रतापमल बगड़िया उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में संस्कृत विद्यार्थियों को जूते एवं स्वेटर वितरित किये गये। शाला प्रधान पूनमचन्द सारस्वत ने बताया कि स्वेट सोसायटी अध्यक्ष शंकरलाल सामरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजानगढ़ नागरिक परिषद कोलकाता के सचिव भागीरथ चाण्डक थे।
विशिष्ट अतिथि प्रवासी उद्यमी इन्द्रचन्द भराड़िया एवं सामाजिक कार्यकर्ता घनश्यामनाथ कच्छावा थे। सम्भागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी बलवानसिंह शर्मा के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के एक सौ छात्र-छात्राओं को जूते एवं स्वेटर वितरित किये गये। इस अवसर पर पीरामल फाउण्डेशन के प्रभात गौतम, विवेक चतुर्वेदी भी उपस्थित थे। रिछपाल बुनकर, जितेन्द्र शर्मा, फूलसिंह मीणा, सुरेश कुमार, रतनलाल जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन पूनमचन्द सारस्वत ने किया।