दुलियां बास स्थित स्वामी बस्ती में धन्नावंशी बैरागी स्वामी समाज के नये भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन समाज अध्यक्ष विनोद भास्कर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुए समारोह में समाज के बंधुओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए समाज हित में सहयोग करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर समिति के द्वारा समाजिक विकास के लिए भवन निर्माण को आवश्यक बताया गया। दड़ीबा के मदनदास महाराज, डूंगर बालाजी के महावीरदास महाराज, खारिया के मोहनदास महाराज, पुरखाराम आदि संतों का स्वागत आयोजकों ने शॉल व श्रीफल भेंटकर किया। भूमि पूजन समारोह में धन्नावंशी बैरागी स्वामी समाज समिति के मंत्री ओमप्रकाश भाकड़ा, कोषाध्यक्ष घीसूदास स्वामी, युवा समिति अध्यक्ष रामचन्द्र स्वामी, उपाध्यक्ष पूसादास स्वामी, मंत्री कमल कड़वा, पूर्णदास बैरासर, प्रभुदास खारिया कनिराम, गणेशदास लिखमणसर, पदमदास बीदासर, सोहनदास स्वामी, भगवानदास स्वामी सहित समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। इस अवसर पर समाजहित में भूमिदान करने वाले भैरदास स्वामी का आभार प्रकट किया। संचालन किशोरदास स्वामी ने किया।