बिजली विभाग द्वारा तोड़ी गई सड़क के स्थान पर नई सड़क बनाने तथा मिठाई के कारखाने से नालियों में आ रहे दूषित पानी को बंद करवाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने आथुणा बाजार चौराहे पर चारों रास्तों को बंद कर नगरपरिषद प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। असलम मौलानी, वीरेन्द्र जैन, अनिल माटोलिया, शंकर सुपारी, पूनम गारमेन्टस, महबूब, विकास, शिवशंकर भाट, कालू, पन्ना चाय वाला सहित अनेक व्यापारियों ने नगरपरिषद प्रशासन के खिलाफ जम कर नारे लगाये।
व्यापारियों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा रातों रात सड़क खोदी गई थी, जिस पर अब पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। सड़क के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से राहगीर एवं वाहनचालक परेशान हो रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के पास चल रहे मिठाई के कारखाने से आने वाले दूषित पानी से उठने वाली बदबू से दुकानों पर बैठा रहना दूभर हो रहा है तथा मीठे पानी के स्वाद के चक्कर में आवारा पशुओं का दिन भर जमघट लगा रहता है, जिससे पशुओं में झगड़ा होने से व्यापारियों एवं राहगीरों तथा वाहन चालकों के जानमाल के नुकसान की आशंका हर समय बनी रहती है।
व्यापारियों द्वारा धरना देने एवं रास्ते बंद करने के बाद नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा ने 15 दिनों में सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार मिठाई के कारखाने के मालिक ने भी अण्डरग्राउण्ड पाईप लाईन द्वारा कारखाने के नाले को गांधी चौक के बड़े नाले से जोडऩे का आश्वासन दिया। दोनो जगहों से आश्वासन मिलने के बाद व्यापारियों ने अपना प्रदर्शन वापस ले लिया।