छापर – सुजानगढ रेल मार्ग पर शनिवार दोपहर को एक माल गाडी के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सुजानगढ थाने के सब इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर को रतनगढ की तरफ से आ रही माल गाडी की चपेट में आने से पच्चीस वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक के पर्स में मिली आई डी कार्ड से पहचान मलसीसर के हेमाराम पुत्र भागुराम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है, रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।