अनियमित पोषाहार, पेंशन, शौचालय निर्माण, क्षतिग्रस्त टंकियो की मरम्मत सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा

Sujangarh Panchayat Samiti

पंचायत समिति की साधरण सभा की अंतिम बैठक प्रधान नानीदेवी गोदारा की अध्यक्षता एवं विधायक खेमाराम मेघवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पोषाहार वितरण नियमित नहीं होने की शिकायत करते हुए इस पर असन्तोष व्यक्त करते हुए सदन को बताया कि गत बैठक में भी पोषाहार की अनियमिति सप्लाई पर चर्चा हुई थी, लेकिन सप्लाई में अभी तक सुधार नहीं हुआ है। विधायक खेमाराम मेघवाल ने पोषाहार की नियमित सप्लाई करने के साथ ही उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य को इसकी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये। समाज कल्याण विभाग के वार्डन मोहनलाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। जिस पर जनप्रतिनिधियों ने पेंशन के नियमित नहीं होने पर असन्तोष व्यक्त किया।

इस पर उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने भी सहमती जताते हुए कहा कि पेंशन की स्थिति दयनीय है तथा आगामी एक माह में स्थिति में सुधार लाकर व्यवस्था को पटरी पर लाया जायेगा। पेंशन के नियमित नहीं होने का कारण पेंशन का सत्यापन नहीं होने तथा पोस्ट ऑफिस में खाते होना बताते हुए उपखण्ड अधिकारी ने बैंकों में खाते खुलवाने को कहा। विकास अधिकारी त्रिलोकाराम दैय्या ने निर्मल भारत के तहत गांवों में शौचालय निर्माण करवाने की अपील की। दैय्या ने कहा कि सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रूपये दिये जा रहे हैं, शौचालय के साथ पानी की टंकी का निर्माण करवाना आवश्यक है। जनप्रतिनिधियों ने पुराने नरेगा कार्यों का भुगतान नहीं होने की शिकायत करते हुए कहा कि गत बैठक में एईएन द्वारा सत्यापन करवाने के बाद भुगतान करने की बात कही गई थी। लेकिन कानूता के अलावा कहीं भी पुराने नरेगा कार्यों का भुगतान नहीं हुआ है। बीदासर पंचायत समिति की स्वीकृति की बधाई देते हुए विधायक खेमाराम मेघवाल ने जलदाय विभाग को पानी की टंकियों के क्षतिग्रस्त डोम की मरम्मत करवाने निर्देश दिये। जिस पर विभाग के अधिशाषी अभियन्ता जे.आर. नायक ने बताया कि डोम की मरम्मत के लिए 47 लाख रूपये का प्रस्ताव बनाकर भिजवाया हुआ है, स्वीकृत होकर आते ही मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। पेयजल पर चर्चा के दौरान जिला परिषद सदस्य पूसाराम गोदारा ने अधिशाषी अभियन्ता द्वारा संसाधन उपलब्ध होने की कही गई बात का खण्डन करते हुए कहा कि जब संसाधन उपलब्ध है तो विभाग के सहायक अभियन्ताओं को फोन करने पर वे ये क्यों कहते हैं कि हमारे पास सामान उपलब्ध नहीं है।

इस पर एक्सईएन नायक ने कहा कि हमारे पास पूरा सामान उपलब्ध है। नायक की बात का विधायक ने भी समर्थन किया। लेकिन गोदारा ने कहा कि गांवों में मोटरें जलने पर सहायक अभियन्ताओं से सम्पर्क करने पर वे कहते हैं कि हमारे पास सामान नहीं है। अगर आपके पास सामान उपलब्ध है तो एईएन मना क्यों करते हैं। जनता को परेशान होना पड़ता है। बैठक में जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने बिजली विभाग के अधिकारियों से 2009 में जमा हुए डिमाण्ड नोट के कनेक्शन हुए या नहीं। जिस पर बीदासर के एईएन ने बताया कि सभी कृषि कनेक्शन कर दिये गये हैं, जबकि ढ़ाणियों के कनेक्शन नहीं हुए हैं। बैठक में विधायक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा रामदेवरा से बीदासर के बीच बनाई गई सड़क को घटिया करार देते हुए इसकी जांच करवाने के निर्देश दिये। उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने इण्टरलॉकिंग खुरों के निर्माण के दौरान खुरों की कॉपिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे खुरे मजबूत होंगे। सड़ू से ईंयारा के मध्य 11 किमी लम्बी मिसिंग सड़क का निर्माण विधायक कोटे से करवाने की स्वीकृति विधायक खेमाराम मेघवाल ने सदन में दी। बैठक में प्रधान नानीदेवी गोदारा ने इसे सदन की अंतिम बैठक बताते हुए कहा कि आगामी पंचायतीराज चुनाव के बाद अपने-अपने क्षेत्रों के विकास के लिए मुस्तैदी के साथ कार्य करें।

बैठक में तहसीलदार टी.सी. बंसल सहित पंचायत समिति सदस्य रामसुख गोदारा, सरपंच संघ के केशराराम गोदारा, मोहनलाल चौधरी, प्रहलाद जाखड़, जीवणराम नेहरा, हंसराज मीणा, रामानन्द फलवाड़िया, कन्हैयालाल शर्मा, सुभाष ढ़ाका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here