अधिवक्ताओं ने डीजे को सौंपा तीन सूत्री मांगपत्र

sujangarh court

स्थानीय अभिभाषक संघ कार्यालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश भगवान शारदा का स्वागत समारोह संघ अध्यक्ष एड. कुम्भाराम आर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में एडीजे नेपालसिंह, एसीजेएम सत्यपाल वर्मा, जेएम सुरेन्द्र कौशिक तथा उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य मंचासीन थे। अधिवक्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रथम नियुक्ति पर आये जेएम सुरेन्द्र कौशिक ने अपना परिचय दिया तथा अधिवक्ताओं ने उन्हे अपना परिचय दिया।

संघ अध्यक्ष कुम्भाराम आर्य की अध्यक्षता में डीजे व एसडीएम को एक तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में एनडीपीएस एक्ट के मामलों का क्षेत्राधिकार सुजानगढ़ करने, पारिवारिक न्यायालय का कैम्प लगाने तथा सुजानगढ़ में सब जेल की व्यवस्था करने की मांग की गई। इस अवसर पर एड. अशोक पारीक ने संघ की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में एड. रामसिंह, श्यामनारायण राठी, बजरंगसिंह रूहेला, श्यामसुन्दर खण्डेलवाल, सुरेश शर्मा, निरंजन सोनी, मोहम्मद दयान, सलीम खान मोयल, हरिशचन्द्र पारीक, विनोद शर्मा, विनोद सोनी, बुद्धिप्रकाश प्रजापत, प्रदीप कठातला, मोहम्मद मौलानी सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे। संचालन एड. सुरेन्द्र मिश्रा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here