सरकारी अस्पताल में भर्ती महिला बिना ऑपरेशन किये वापस टांके लगाने एवं सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल के साथ अभद्र व्यवहार करने के विरोध में मंगलवार को सुजानगढ़ बंद का किया गया आह्वान पूरी तरह से विफल हुआ। बंद के विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले तथा दिन भर बाजार में गहमा-गहमी रही। रोजाना की तरह बाजार में खरीददारी एवं लेन-देन हुआ।
इससे पूर्व सोमवार को दिनभर बाजार बंद को लेकर ऊहापोह की स्थिति रही थी। बाजार बंद समर्थकों ने बाजार बंद की घोषणा माइक द्वारा करवा दी। जिस पर देर शाम को वापस बाजार खुलने की मुनादी करवा दी गई। सुनने में आया है कि बाजार के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने गांधी चौक में पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल की घेराबंदी कर उसके बाजार बंद करवाने के औचित्य पर सवालिया निशान लगाते हुए व्यापारिक संगठनों की लिखित रजामंदी के बारे में पुछताछ करने तथा फटकार लगाने के समाचार मिले है।