9 दिसम्बर बाजार बंद करने में असहमति व्यक्त की

sujangarh band

स्थानीय व्यापार मंडल ने आज सम्पूर्ण बाजार के प्रतिष्टान खुले रखने की अपील की है ।विभिन्न संगठनो ने 9 दिसम्बर बाजार बंद करने में असहमति व्यक्त की है। यह भी निर्णय लिया गया कि स्थानीय प्रशासन को भी सूचित किया जाये ताकी बंद करवाने में कोई भी जोर जबरदस्ती नही कर सके । बुद्धिप्रकाश सोनी ,पवनकुमार बेडिया पवन कुमार प्रजापत मो हनीफ ने बंद का विरोध करते हुए व्यापारियो की बैठक कर मंगलवार को अपनी अपनी प्रतिष्ठाने बंद नही रखने का फैसला लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here