टवेरा पलटने से दो की मौत, चार घायल

sujangarh  accident

सुजानगढ़-सालासर सड़क मार्ग पर लोढ़सर गांव के पास टवेरा गाड़ी के पलटने से दो जनों की मौत हो गई तथा चार घायल हो गये। नेछवा से लाडनूं जा रही बारात की गाड़ी टवेरा के लोढ़सर के पास अचानक पलट जाने से उसमें सवार नेछवा निवासी सलीम, इमरान, अजहरूद्दीन, मुश्ताक, मौलवी इम्तियाज अहमद व मो. अली घायल हो गये। जिनमें से मो. अली की सुजानगढ़ के सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं मौलवी इम्तियाज अहमद ने जयपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेछवा निवासी बाबू खां के पुत्र मेहमूद की बारात लाडनूं जा रही थी तथा छोटे लड़के मकसूद की बारात गुरूवार शाम को सुजानगढ़ आनी थी। घायलों के साथ आये लोगों ने बताया कि दूल्हों के पिता बाबू खां की गत 7 दिसम्बर को शादी के कार्ड बांटने के बाद एक शादी में शरीक होने जाते समय फागलवा के पास सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी और अब करीब 18 दिनों में ही यह हादसा हो गया। पुलिस ने दोनो मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here