राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय शिविर के छठे दिन डा. विनोद कुमार सिंघल ने तनाव प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। डा. सी.एस. रंगा के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने वनस्पति उद्यान के सौंदर्यकरण का कार्य किया। बैंक अधिकारी गिरधर शर्मा ने स्वयंसेवकों को व्यक्तित्व निर्माण पर व्याख्यान देते हुए सर्वांगीण विकास पर बल दिया। शर्मा ने रक्तदान के सम्बन्ध में भी महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए इसकी भ्रान्तियों का समाधान किया।