सोने के जेवरात लूट का मामला दर्ज

sujangarh

कस्बे में अपने को पुलिस वाला बताकर चार मोटरसाइकिल सवारों ने एक जने से सोने के जेवरात लूटकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रवीण कुमार पुत्र गोपाल सोनी निवासी छापर ने रिपोर्ट दी कि सुजानगढ़ में उसकी सुनार की दुकान है। बुधवार सुबह वह छापर से बस के द्वारा सुजानगढ़ आया और बस से उतर कर दुकान जा रहा था।

तब रामा होटल के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार जनों ने अपने आपको पुलिस वाला बताते हुए कहा कि तुम्हारी तलाशी लेनी है। उनमें एक ने पीछे से मुझे गलपटी से पकड़ लिया और बाकी मेरा थैला छीनकर ले गये। थैले में 90 ग्राम सोने के जेवरात व 4300 रूपये नगद थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here