कस्बे में अपने को पुलिस वाला बताकर चार मोटरसाइकिल सवारों ने एक जने से सोने के जेवरात लूटकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रवीण कुमार पुत्र गोपाल सोनी निवासी छापर ने रिपोर्ट दी कि सुजानगढ़ में उसकी सुनार की दुकान है। बुधवार सुबह वह छापर से बस के द्वारा सुजानगढ़ आया और बस से उतर कर दुकान जा रहा था।
तब रामा होटल के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार जनों ने अपने आपको पुलिस वाला बताते हुए कहा कि तुम्हारी तलाशी लेनी है। उनमें एक ने पीछे से मुझे गलपटी से पकड़ लिया और बाकी मेरा थैला छीनकर ले गये। थैले में 90 ग्राम सोने के जेवरात व 4300 रूपये नगद थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।