कन्दोई बिल्डिंग में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जिला अध्यक्ष गौरीशंकर मण्डावावाले की अध्यक्षता में हुआ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के मुख्य आतिथ्य एवं खान व वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, राजकुमार सोनी, नगरपालिका बीदासर अध्यक्ष हुक्मीचन्द रैगर, सभापति डा. विजयराज शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री वासुदेव चावला, पूर्व जिला अध्यक्ष बसन्त शर्मा, पंचायत चुनावों के जिला प्रभारी ओमप्रकाश आबूसरिया, विष्णुदत त्रिवेदी, मण्डल अध्यक्ष गणपतराम डोकीवाल आदि मंचासीन थे।
13 दिसम्बर को भाजपा सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में जयपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के सन्दर्भ में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राज्य के विकास में आड़े आ रहे कमियों एवं खामियों के अवरोद्यों को दूर प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने वाली है। हमारी पिछली सरकार जाते समय 77 हजार करोड़ का कर्जा छोड़ कर गई थी, कांग्रेस की सरकार हमारे लिए 1,30,640 हजार करोड़ का कर्जा छोड़ कर गई है। कांग्रेस के शासन में प्रदेश के विकास के लिए 40 हजार करोड़ रूपये का बजट था, जिसे बढ़ाकर भाजपा सरकार ने एक लाख करोड़ से अधिक का कर दिया। राठौड़ ने कहा कि कांग्र्रेस सरकार ने बिना सोचे-विचारे बिना बजट का प्रावाधान किये अनाज वितरण, पेंशन योजनाओं की घोषणा कर दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल चुनाव की आचार संहिता की जकड़न में ही निकल गया।
काबिना मंत्री ने कहा कि सरकार ने मिसिंग लिंक, गौरव पथ का निर्माण शुरू कर दिया है। विकसित राजस्थान के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की आर्थिक विकास दर को 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत तक ले जाने का सरकार ने निश्चय किया है। चिकित्सा मंत्री ने चिकित्सकों की कमी को स्वीकार करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लोगों का स्वास्थ्य बीमा करेगी, जिसका प्रीमियम भी सरकार जमा करवायेगी। स्वास्थ्य बीमा हो जाने के बाद आदमी किसी सरकारी व निजी चिकित्सालय में अपना इलाज करवा सकता है। सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर आगामी 13 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा करेगी। राठौड़ ने कहा कि बिना चुनाव के ही सरकार ने पांच हजार हायर सैकण्डरी स्कूल खोलें हैं।
कांग्रेस विहिन सुजानगढ़
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुजानगढ़ को कांग्रेस मुक्त करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पंचायत चुनावों में भाजपा को जीत दिलाकर कड़ी से कड़ी जोड़ें। शिक्षित और विकसित राजस्थान बनाने के लिए राठौड़¸ ने पंचायत चुनावों में सुजानगढ़ व बीदासर पंचायत समितियों में भाजपा का परचम फहराने की अपील की।
छुपे हुए नहीं है काले कारनामे
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल का नाम लिये बगैर का कहा कि पूर्व विधायक के काले कारनामें किसी से छुपे हुए नहीं है।
नई आदिवासी नीति से दो लाख को रोजगार – रिणवां
खान व वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि कांग्रेस सरकार जाते समय प्रदेश पर 1, 26 हजार करोड़ का कर्जा तथा 76 हजार करोड़ रूपये बिजली के बाकी छोड़कर गई थी, उनके खोदे हुए खड्डों को भरने में समय तो लगता ही है। रिणवां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत के आह्वान को मूर्त रूप देने के लिए पंचायत चुनावों में भाजपा को जीत दिलाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। खनिज राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में इतना खनिज है कि खनिज से ही राजस्थान देश का नम्बर एक प्रदेश बन जायेगा। उन्होने कहा कि नई आदिवासी नीति के लागू होने से दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। रिणवां के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहूल गांधी के एक रूपये भेजने पर दस पैसे पंहूचने वाले विचारों को दोहराते हुए कहा कि जो 90 प्रतिशत कमीशन बीच में बंट जाता है, उसे सीधा जनता तक पंहूचाने के लिए गांव से लेकर केन्द्र तक भाजपा की कड़ी से कड़ी जोड़ें।
इन्होने भी किया सम्बोधित
पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने अपने सम्बोधन में सदस्यता अभियान में कोताही नहीं बरतने का आह्वान करते हुए अधिक से अधिक सदस्य बनने की अपील करते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनावों के लिए जनता के बीच जाये तो सरकार की एक साल की उपलब्धियों को जनता को बतायें। विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा कि भाई भतीजावाद को दरकिनार करते हुए कार्यकर्ताओं को ही पंचायत चुनाव लड़वाया जायेगा। जिला प्रभारी ओमप्रकाश आबूसरिया, गौरीशंकर मण्डावावाले, सभापति विजयराज शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
थानेदार व चिकित्सक को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन
बिना ऑपरेशन किये ही वापस टांके लगा देेने के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने इस मामले की जांच संयुक्त आयुक्त से करवाने का आश्वासन देते हुुए कहा कि मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। सनद रहे कि गत दिनों राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में उपचाराधीन बीपीएल महिला मरीज का बच्चेदानी में गांठ का ऑपरेशन पेट चीरने के बाद भी नहीं कर वापस टांके लगा देने और पीड़ित के पक्ष में आये पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में चिकित्सक नरेन्द्रसिंह राठौड़ को हटाने की मांग को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने महामंत्री गोपाल गुर्जर के नेतृत्व में चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ व खान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां तथा विधायक खेमाराम मेघवाल को ज्ञापन सौंपा। जिस पर चिकित्सा मंत्री ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पीड़िता का सरकारी खर्चे पर इलाज करवाने तथा मामले की ज्वाइन्ट कमीशनर से जांच करवाने और दोषी पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही। भाजपा मिडिया प्रभारी भंवरलाल गिलाण ने बताया कि चिकित्सा व खनिज के मंत्री के समक्ष कार्यकर्ताओं ने सुजानगढ़ के थानेदार को हटाने की मांग की तो दोनों ही मंत्रियों ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि सीआई बीएल खिलेरी को हटा दिया जाएगा। इसी प्रकार अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्रीशियन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश गौड़ ने भी परिवार कल्याण शिविर में लैब टेक्रीशियन को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के संशोधित किए जाने के बारे में ज्ञापन सौंपा। वहीं दर्जनों लोगों ने अपनी मांगों के एवज में चिकित्सा एवं खनिज मंत्री को ज्ञापन दिए। पार्षद श्याम सुन्दर प्रजापत नें चिकित्सा मंत्री को एक ज्ञापन देकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 10 को एकीकरण से पृथक करने की मांग की है । प्रजापत ने बताया कि राजकीय उ प्रा विद्यालय नं 10 श्री गणेशीलाल झंवर राजकीय बालिका उ माध्यमिक विद्यालय सुजानगढ में विलय करने का विरोध किया है ।
इन्होने किया स्वागत
देहात अध्यक्ष गणपतराम डोकीवाल, विधायक खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, सैय्यद गौरी, राजकुमार सोनी, गणेश मण्डावरिया, हेमराज माली, सुभाष ढ़ाका, रतनलाल बेड़ा, पवन माहेश्वरी, भंवरलाल गिलाण, वैद्य भंवरलाल शर्मा, गणपतदास स्वामी, बुधनाथ जोगलिया, यशोदा माटोलिया, महावीरसिंह पार्वतीसर, विमल टेलर, दानमल बांठिया, मदनलाल इन्दौरिया, गिरीश महाराज, युसुफ गौरी, अमरचन्द भाटी, हाजी हाकम अली, मनोज पारीक, मनीष गोठड़िया, सीताराम सामरिया, बनवारी गुरू, रामप्रताप बीडासरा, रतनलाल नायक, खुशीराम चान्दरा, हितेश जाखड़, जुल्फीकार रिणीवाल, गंगाधर लाखन, नीलम कुमार गंगवाल, चन्द्रप्रभा सोनी, शोभा कंवर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर व साफा बंधवाकर अतिथियों का स्वागत किया।
ये थे उपस्थित
राजकुमार तंवर, अनिल माटोलिया, आदित्य माटोलिया, राहूल टाक, दिनेश काछवाल, बनवारी गुरू, सन्तोष बेड़िया, सांवरलमल अग्रवाल, प्रहलाद जाखड़, विजयपाल चाहर, भंवरलाल सामोता सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन बुद्धिप्रकाश सोनी ने किया।