
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड ,खनिज राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा आज सुजानगढ आएगे । भाजपा के महावीर सिंह ने बताया कि सुजानगढ कस्बे स्टेशन रोड स्थित कनोई बिल्डिग में शुक्रवार को दोपहर को 11 बजे भाजपा कार्यकत्ता सम्मेंलन को सम्बोधित करेगे । आयोजित सम्मेलन में विधायक खेमाराम मेघवाल ,भाजपा के जिलाध्यक्ष गोरीशंकर मडावे वाले ,महेन्द्रसिंह सोटी भी सम्बोधित करेगे । पंचायत चुनावो को लेकर चर्चा परि चर्चा विचार विमर्श करने ओर बीदासर सुजानगढ जिला प्रमुख के चुनाव को रणनिति बनाने पर मथन किया जाएगा ।
Sujangarh ko zila bannane ka bhi socho ya ab bhul gaye.