<img src="http://www.sujangarhonline.com/wp-content/uploads/2014/12/sujangarh–600×374.jpg" alt="sujangarh" width="465" height="289" class="aligncenter size-large 在线扑克指南 wp-image-13690″ />
स्थानीय पुलिस ने खाईवाली करते तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एन.के. लोहिया स्टेडियम के पास से विजय पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 215 रूपये तथा सट्टा पर्ची बरामद की है। इसी प्रकार भौजलाई चौराहे से अली हसन पुत्र मो. युसुफ लीलगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 350 रूपये व सट्टा पर्ची बरामद की है। इसी प्रकार होटल वेलकम के पास से ओमप्रकाश जाट को गिरफ्तार कर 550 रूपये नगद व सट्टा पर्ची बरामद की है।