राज्य व्यापी अभियान के तहत नगरपरिषद द्वारा जब्त की गई पालीथिन

State-wide campaign

राज्य व्यापी अभियान के तहत नगरपरिषद के आयुक्त ने शहर के विभिन्न स्थानो पर दुकानदारो के यंहा कार्यवाही करते 186 किलो प्लास्टिक केरी बैग जप्त की है ।

आयुक्त बी एल सोनी ने बताया कि प्रदेशस्तर चल रहे अभियान के तहत नगरपरिषद के कनिष्ठ अभियन्ता हसराजमीणा ,सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा ,विकास मीणा ,नायाब तहसीलदार गण्ेाश लाल सुथार कास्टेबल गुरूदेव 神来也德州扑克下载 ,गिरधारी ने शहर के स्टेशन रोड ,नयाबाजार ,गांधी चौक घटाघर के पास करीबन 15 दुकानदारो के यहा कार्यवाही करते हुए एक क्युवटल 86 किलो प्लास्टिक केरी बेग ,प्लास्टिक के डीस्पोजल सामान जब्त कर कार्यवाही की ।

आयुक्त ने बताया कि प्लास्टिक केरी बेग रखने वालो के खिलाफ एक अभियान चला कर कार्यवाही की जाएगी । इस मोके पर न्ररपरिषद के सफाई कर्मी गणेश ,सजू हरिजन भी साथ थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here