विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से बिहार के राजगीर में आयोजित अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता जुड़ो में रामगोपाल गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर के छात्र फारूक खां ने 50 किलो भार वर्ग में रजत पदक व छात्र अनिल प्रजापत ने 40 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर कस्बे एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। विजेता छात्रों के सुजानगढ़ आगमन पर विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य जितेन्द्रसिंह भदौरिया व खेल प्रभारी श्रवणनाथ ने बताया कि फारूक ने उत्तरप्रदेश के अपने प्रतिद्वंदी को हराकर रजत पदक व अनिल ने उत्तराखण्ड के प्रतिद्वंदी को हराकर कांस्य पदक जीता है।