गहलोत व पायलट ने किया समाजसेवी शिम्भूराम ढ़ाका की प्रतिमा का अनावरण

Chief Minister Ashok Gehlot

बीदासर तहसील के गांव कांधलसर में पूर्व सरपंच एवं किसान हितेषी स्व. शिम्भूराम ढ़ाका की प्रतिमा का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने अनावरण किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल, प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, जिला प्रमुख कौशल्या पूनियां, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, सूरजगढ़ विधायक श्रवण चौधरी, पूर्व मंत्री मंजू मेघवाल, चेतनराम डूडी सहित अनेक कांग्रेस नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्दसिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बीकानेर के शंकर पन्नू, रिछपाल मिर्धा, पृथ्वीराज, सुरजाराम ढ़ाका, जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, इदरीश गौरी, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, रिद्धकरण लोमरोड़, मेघराज महिया, भगवानाराम बुरड़क, भंवर बलाई, पूर्व विधायक महेन्द्र चौधरी, कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी आदि मंचासीन थे। आयोजक भंवरलाल ढ़ाका ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतिमा अनावरण के अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत गाये।

Pradesh Congress president Sachin Pilot

समीक्षा के नाम पर जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर रही है भाजपा सरकार – अशोक गहलोत
15 हजार से अधिक की संख्या में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि समाजसेवकों, शहीदों की मूर्तियां लगाने से हमें प्रेरणा मिलती है। गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में सरकारें आती-जाती रहती है। नई सरकार को भारी बहुमत मिला, तो जनता को यह उम्मीद थी कि नई योजनायें आयेंगी। लेकिन भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। सरकार की सोच को लकवा मार गया है। कांग्रेस शासन में शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को समीक्षा के नाम पर बंद किया जा रहा है।

जिससे समाज का हर वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है। गहलोत ने आगामी 13 दिसम्बर को भाजपा द्वारा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जाने वाले जश्न पर व्यंग्य करते हुए कहा कि काला दिवस मनाया जाना चाहिये। जनता रो रही है तथा सरकार को कोस रही है और वे जनता के धन का दुरूपयोग करते हुए जश्न मना रहे हैं। प्रदेश के 40 हजार गांवों में से किसी एक गांव मेंं भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया है। नई सरकार हर मोर्चे पर निकम्मी साबित हुई है।

गहलोत ने कहा कि गाय और राम के नाम पर वोट लेने वाले सता में आने के बाद गाय, राम और धर्म को भूल गये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के रूप में शुरू की गई वृद्धावस्था पेंशन योजना, नि:शुल्क दवा योजना, किसानों के लिए ब्याज मुक्त ऋण योजना, बीपीएल आवास योजना को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। भाजपा सरकार ने जयपुर में मेट्रो रेल को बंद कर दिया तथा लाखों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने वाली रिफाइनरी के काम को रोक दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार व पुलिस का इकबाल खत्म होने पर ही अपराधियों के हौंसले बुलन्द होते हैं।

पीपीपी के नाम पर निजीकरण को बढ़ावा दे रही है सरकार – सचिन पायलट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा के शासन में किसान बदहाल है। प्रदेश की कानून व्यवस्था बदतर हो रही है। 11 महीने 25 दिन में भाजपा सरकार ने किसी वर्ग का काम नहीं किया है। पीपीपी के नाम पर निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। एकीकरण के नाम पर स्कूल बंद कर दिये गये, जिससे निजी विद्यालयों में प्रवेश अधिक हो। पायलट ने कहा कि एकीकरण के दौरान खाली हुए स्कूल भवनों को आरएसएस को दिये जाने की खबर है। केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के बड़बोले बयानों का जिक्र करते हुए पायलट में प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों के भी जनता और प्रशासन को हत्तोत्साहित करने वाले बयानों का जिक्र किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब तक सरकार आपकी मदद नहीं करती है, तब तक कांग्रेस सरकार को चैन नहीं लेने देगी।

social worker Shimbhuram  Dhaka

एक साल के शासन में एक कांकरा तक नहीं लगाया – मा. भंवरलाल
पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि आजादी के बाद गत 13 विधानसभाओं में जितना काम नहीं हुआ है, उतना काम पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने किया है। मेघवाल ने कहा कि अगर वे विधायक होते या कांग्रेस की सरकार होती तो गांवों में अब तक इन्दिरा गांधी नहर का पानी पंहूच चूका होता। पूर्व मंत्री ने कहा कि एक साल के शासन में भाजपा ने सुजानगढ़ क्षेत्र में एक कांकरा तक नहीं लगाया है। उन्होने कहा कि नोखा, डूंगरगढ़ और सुजानगढ़ में मुंगफली खरीद में भारी घपला हुआ तथा मुंगफली बेचने वाले किसानों को आज तक भुगतान नहीं हुआ है।

इस वर्ष भी सरकार ने अभी तक किसानों की एक किलो मुंगफली की खरीद नहीं की है। बिचौलिये मुंगफली खरीद रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा अमरसर, साण्डवा, सड़ू से ज्याक, ईंयारा से सड़ू तक की सड़के स्वीकृत करवाई थी, टेण्डर भी हो चूके थे, लेकिन आज दिन तक कार्य शुरू नहीं हो सका है। मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस शासन में स्वीकृत 1700 करोड़ रूपये की सड़कें भाजपा की सरकार ने निरस्त कर दी है। एकीकरण के नाम पर 17,500 स्कूलें बंद कर दी, जिनमें से 143 स्कूलें सुजानगढ़ क्षेत्र की है।

घोषणापत्र के वादों पर खरी नहीं उतरी है भाजपा सरकार – डूडी
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि चुनाव के समय जारी किये गये घोषणापत्र के वादों पर अभी तक भाजपा सरकार खरी नहीं उतरी है। इस सरकार ने 15 लाख बेरोजगारों को नौकरियां देने का वादा किया था, नौकरियां देना तो दूर विद्यार्थी मित्रों के पेट पर लात मारने का काम किया है। भाजपा सरकार ने जनता को ठगने, बरगलाने का काम किया है। पैट्रोल डीजल के दाम अन्तराष्ट्रीय बाजार में आई मंदी के कारण कम हुए हैं, जिनमें से भी चार रूपये और कम होने चाहिये थे, जिन्हे भाजपा खा रही है। डूडी ने कहा कि महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिलायें भी सुरक्षित नहीं है। डूडी ने कहा कि पंचायत चुनावों में कोई गड़बड़ सड़बड़ मत कर देना। कार्यक्रम को राज्यसभा सदस्य नरेन्द्र बुढ़ानिया, पूसाराम गोदारा, चेतन डूडी ने भी सम्बोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here