पंचायतीराज चुनावों की निकली लॉटरी

Panchayati Raj elections

पंचायतीराज चुनावों के लिए उपखण्ड कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी अजय आर्य की देख-रेख में तहसीलदार टी.सी. बंसल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, विद्याद्यर पारीक, रामप्रताप बिडासरा, गणपतराम डोकीवाल, प्रहलाद जाखड़, कुन्दनमल पुनियां, रामसुख गोदारा, महेन्द्र गोदारा सहित अनेक लोगों की उपस्थिति में नन्हे बालक सार्थक ने लॉटरी निकाली। लॉटरी के परिणामों से सरपंचों के चेहरों का उतार चढ़ाव साफ अनुभव किया जा रहा था। सुजानगढ़ पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों के सरपंचों व पंचायतों के वार्ड पंचों के लिए शांतिपूर्वक लॉटरी निकाली गई। लॉटरी निकालने के दौरान उपखण्ड कार्यालय में पुलिस जाप्ता भी तैनात था।

ये निकली लॉटरी
शोभासर ओबीसी, सालासर सामान्य महिला, नौरंगसर सामान्य महिला, खारिया कनिराम ओबीसी महिला, खुड़ी सामान्य महिला, मालासी ओबीसी, मुरड़ाकिया एससी, गुडावड़ी ओबीसी, भींवसर ओबीसी महिला, लोढ़सर एससी महिला, बोबासर बीदावतान एससी महिला, मलसीसर सामान्य, बडाबर एससी महिला, भानिसरिया तेज. सामान्य महिला, हरासर सामान्य, राजियासर मीठा सामान्य, आबसर सामान्य महिला, रणधीसर सामान्य, गुलेरिया सामान्य महिला, गोपालपुरा सामान्य, चरला एससी, जोगलिया सामान्य महिला, जैतासर एससी, जीली सामान्य, सारोठिया सामान्य महिला, बाघसरा एससी, भाषीणा एससी महिला, कानूता एससी, मूंधड़ा सामान्य।

लॉटरी निकलने के बाद ग्रामिण अंचल में राजनीतिक गतिविधियां और तेज हो गई तथा कईंयों के जनप्रतिनिधि बनने के सपने टूट कर बिखर गये। अब लोगों को जिला परिषद सदस्यों एवं प्रधान की लॉटरी का इंतजार है, जो जिला मुख्यालय पर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here