पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत जिली के सरपंच शिवकरण गोदारा पर कई ग्रामीणों ने गांव मालकसर की रोही में स्थित उनके खेत में प्लॉटिंग कर सरकारी राशि से सड़कों के निर्माण करवाने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को शिकायत भेजी है। ज्ञापन में गांव के ही मोहनसिंह,हरिसिंह,धन्नाराम व पोकरराम ने बताया है कि मालकसर में सार्वजनिक सिमेंटेड सड़क का निर्माण मुख्य सड़क से मोहनराम व खींवाराम बीरड़ा के घर तक स्वीकृत है।
जिसे वर्तमान सरपंच ने अनियमितता बरतते हुए अपने निजी खेत खसरा नबंर 180 रकबा 4 बीघा 5 बीस्वा रोही मालकसर में निर्माण करवा रहा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि सरपंच ने खेत में प्लाटिंग कर बेचने के उद्देश्य के चलते सरकारी राशि का दुर्पुयोग किया है। वहीं इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने एसडीएम को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को एसडीएम अजय आर्य ने बताया कि मौके पर जाकर निर्माण कार्य का जायजा लिया है। सड़कें कई माह पूर्व जिला परिषद से स्वीकृत हैं, जिस पर विकास अधिकारी को गुणवता सही नहीं होने तक सड़कों के भुगतान रोकने के आदेश दिए हैं।