एनएसयुआई की स्थानीय ईकाई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को ज्ञापन सौंपकर एनएसयुआई संगठन को सुधारने की मांग की है। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि सुजानगढ़ में संगठन का कोई आधार नहीं है तथा इसके कुछ पदाधिकारी व अन्य वरिष्ठ नेतागण छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी का समर्थन करते हैं, इसलिये पिछले छात्रसंघ चुनाव में नौ मतों से हार का सामना करना पड़ा।
इन पदाधिकारियों व नेताओं ने संगठन पर कब्जा जमा रखा है, जिसके कारण से नवयुवक संगठन से जुडऩे से डर रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मण्डल में सुजला महाविद्यालय ईकाई के अध्यक्ष व देहात अध्यक्ष ओमप्रकाश कस्वां, जिला उपाध्यक्ष विमल गोदारा, तहसील अध्यक्ष कुलदीप वीर, शहर अध्यक्ष रामनारायण बागड़ी, ब्लॉक उपाध्यक्ष मुकुल मिश्रा, राहूल शर्मा, अंकित लाहोटी, रामनिवास, रूपाराम, मुकेश गुलेरियां, सुरेश सोनी, रतनलाल, अनिल पारीक, श्रवण जांगीड़ सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।