
उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नेपालसिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में कुल 46 प्रकरणों का 麻将 निस्तारण किया गया। लोक अदालत में एडीजे न्यायालय के 13, एसीजेएम न्यायालय के 20 तथा जेएम न्यायालय के 13 प्रकरणों का आपसी समझाईश से निस्तारण किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में एडीजे नेपालसिंह व एसीजेएम सत्यवीरसिंह वर्मा ने चैक अनादरण, आबकारी अधिनियम, आपराधिक प्रकरणों के मामलों के अलावा बैंकों के ऋण प्रकरणों का भी निपटारा दोनो पक्षों को समझाकर किया। इस अवसर पर अदालत के सदस्य एड. बुद्धिप्रकाश प्रजापत, एड. हरिश गुलेरिया, पूर्व पार्षद मदनलाल इन्दौरिया उपस्थित थे।