अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नेपालसिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर में किया गया। उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र लोक अदालत में एडीजे न्यायालय के दस एवं एसीजेएम न्यायालय के 15 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। एडीजे नेपालसिंह की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में एसीजेएम सत्यवीरसिंह वर्मा ने चैक अनादरण, आबकारी अधिनियम, आपराधिक प्रकरणों के मामलों का निपटारा दोनो पक्षों को समझाकर किया। इस अवसर पर अदालत के सदस्य एड. बुद्धिप्रकाश प्रजापत, एड. हरिश गुलेरिया, पूर्व पार्षद मदनलाल इन्दौरिया उपस्थित थे।
मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। एडीजे नेपालसिंह ने उपस्थितजनों ने लोक अदालत का लाभ लेते हुए अपने प्रकरणों का निपटारा करवाने का आह्वान किया। एडीजे ने बताया कि 6 दिसम्बर तक लोक अदालत लगेगी, जिसमें अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण कर मामलों का निपटारा करने के प्रयास किये जायेंगे। लोक अदालत में ढ़ाई लाख रूपये की रिकवरी का मात्र चौबीस हजार रूपये में निपटारा करवाकर देबूराम को राहत पंहूचाई गई। मोटर व्हीकल एक्ट के 10 प्रकरणों में करीब दस लाख रूपये तक का मुआवजा पीड़ितों को दिलवाया गया।