तहसील कार्यालय परिसर में नवनिर्मित उपकोषाधिकारी कार्यालय का लोकार्पण विधायक खेमाराम मेघवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा कि विकास के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जायेगा। मेघवाल ने उपकोषाधिकारी कार्यालय में आने वाले लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां देने की घोषणा की। जिला कोषाधिकारी परमेश्वरसिंह ने बीदासर उपकोष कार्यालय का प्रस्ताव सरकार को भेजने की जानकारी दी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सुभाष सक्सेना ने उपकोष कार्यालय के निर्माण में आने वाले खर्चे का ब्यौरा देते हुए विधानसभा क्षेत्र में चल रहे एवं प्रस्तावित निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी दी। उपकोषाधिकारी नोरतनमल शर्मा ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा, पार्षद हाजी हाकम अली खान थे।
नोरतन शर्मा, लक्ष्मीपत सोनी, पवन पारीक, रामचन्द्र जाट, माणकचन्द माली, फकीर मोहम्मद, रणजीत, मुकेश, सुरेन्द्र, सुरेश कुमार, एड. हेमन्त शर्मा, वैद्य भंवरलाल शर्मा, बाबूलाल वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में फूलचन्द बिजारणियां, गिरिश महाराज, मदनलाल इन्दौरिया, भंवरलाल गिलाण,गणेश मण्डावरिया, पवन माहेश्वरी, बंशी गुर्जर, प्रहलाद जाखड़, आदित्य माटोलिया, एड. बसन्त चोटिया, अमरचन्द भाटी, पटवारी असलम खान सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन युवा साहित्यकार एड. घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।