दूसरी बार अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए कुम्भाराम आर्य

Lawyers Union election

अभिभाषक संघ के चुनाव में एड. कुम्भाराम आर्य अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी गोर्वधन चौधरी एवं भंवरलाल जांगीड़ ने बताया कि अध्यक्ष पद पर कुम्भाराम आर्य के अलावा एड. हरिश गुलेरिया, श्यामसुन्दर खण्डेलवाल, विजेन्द्रसिंह, ओमप्रकाश घोटिया, हरिशचन्द्र पारीक ने नामांकन किया था। सभी अधिवक्ताओं ने एड. कुम्भाराम आर्य के समर्थन में अपने नाम वापस ले लिये। सचिव पद पर एड. महेश शर्मा, बाबूलाल सैनी, सलीम खान मोयल, अमरसिंह, सुल्तानसिंह ने नामांकन किया। जिनमें से सुल्तानसिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया तथा अमरसिंह व सलीम खान ने महेश शर्मा को अपना समर्थन दे दिया। इसके बाद हुए मतदान में महेश शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बाबूलाल सैनी से 54 मतों से विजयी रहे।

सहसचिव पद पर एड. विनोद शर्मा सालासर एवं बसन्ती खेतान ने नामांकन दाखिल किया। दोनो के मध्य मतदान हुआ। जिसमें एड. विनोद शर्मा बसन्ती खेतान से 51 मतों से विजयी घोषित किये गये। कोषाध्यक्ष पद पर तोलाराम गोदारा एवं ओमप्रकाश शर्मा ने नामांकन किया। दोनो के मध्य चुनाव हुआ। जिसमें तोलाराम गोदारा ओमप्रकाश शर्मा से 62 मतों से विजयी घोषित किये गये। इसी प्रकार पुस्तकाल्याध्यक्ष पद पर एड. डा. करणीदान चारण, रजनीकान्त सोनी व नोरतन सैनी ने नामांकन दाखिल किया। जिनमें से करणीदान चारण अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नोरतन सैनी से 54 मतों से विजयी हुए। संघ के कुल 110 अधिवक्ताओं में से 81 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान सभी पदों पर कुल मिलाकर करीब आधा दर्जन मत निरस्त हुए। निवर्तमान अध्यक्ष एड. सुरेश शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एड. कुम्भाराम आर्य सहित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शुभकामनायें दी। ज्ञात रहे कि एड. कुम्भाराम आर्य अभिभाषक संघ के दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here