सिने जगत के महान संगीतकार और सुजानगढ़ के गौरव स्व. खेमचन्द प्रकाश की याद मे आज शुक्रवार शाम सात बजे संगीत सभा का आयोजन किया जायेगा। सामाजिक संस्था मरूदेश संस्थान और सांगीतिक संस्था संगीत साधना संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में स्व. खेमचन्द प्रकाश के गीतों को स्थानीय कलाकार प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक मुकेश रावतानी ने बताया कि बाड़ी बास स्थित सिंघी गार्डन में आयोज्य संगीत सभा की अध्यक्षता शंकर सामरिया करेंगे तथा मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी चेतन प्रकाश सिंघी होंगे। ज्ञातव्य है कि स्व. खेमचन्द प्रकाश ने महल, किस्मत, जिद्दी, भर्तहरि, रागिनी, दीवाली जैसी 43 हिन्दी फिल्मों में संगीत निर्देशन का कार्य किया।
फिल्म महल का गीत आयेगा आने वाला के द्वारा स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और जिद्दी फिल्म से लोकप्रिय गायक किशोर कुमार को अवसर प्रदान करने वाले खेमचन्द प्रकाश शास्त्रीय एवम् राजस्थानी संगीत दोनो का समावेश कर फिल्मी धुनें बनाते थे। प्रसिद्ध संगीतकार नौशाद खेमचन्द्र प्रकाश के शिष्य व सहयोगी रहे हैं। कार्यक्रम में स्व. खेमचन्द प्रकाश के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भी चर्चा होगी।