सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में शाश्वत जीवन मूल्य एवं गांधी दर्शन विषय पर प्रसार भाषण का आयोजन किया गया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाईमाधोपुर के राजनीति विज्ञान के विभागध्यक्ष डा. मधुमुकुल चतुर्वेदी मुख्य वक्ता थे। जिन्होने गांधी जी के विचारों का व्यवहारिक महत्व बताया गया तथा किताबी ज्ञान से परे हटकर गांधी दर्शन की वास्तविकता से परिचित करवाया। शिक्षा एवं संस्कृति के सहसम्बधों पर प्रकाश डाला।
आई.सी.डी.एस. विभाग के पर्यवेक्षक पद पर कार्यरत डा. इन्दिरा चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देकर छात्राओं को जागरूक किया। निदेशिका सन्तोष व्यास, प्राचार्य डा. मधु मंजरी दूबे, सचिव एन.के. जैन इनका स्वागत किया। निदेशिका सन्तोष व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा. सी.पी. जोशी, डा. जयश्री सेठिया, डा. हवा शेखावत, प्रियंका फतेहपुरिया, चित्रा दाधीच, सुधीर शर्मा आदि व्याख्याताओं के साथ छात्रायें उपस्थित थी। संचालन किरण फतेहपुरिया ने किया।