सोनादेवी सेठिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज रविवार को फैमेली फेयर का विधायक खेमाराम मेघवाल ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक मेघवाल ने कहा कि इस प्रकार के रचनात्मक गतिविधियां विद्यार्थियों में नये उत्साह का संचार करती है। फेयर में महिलाओं, बच्चों व पुरूषों ने खरीददारी करने के साथ ही घुड़सवारी, ऊंट सवारी का आनन्द लिया। चाट के चटखारों के साथ घरेलू सामान की भी जमकर खरीददारी मेले में हुई। प्राचार्य डा. मधु मंजरी दूबे, निदेशक सन्तोष व्यास ने मेले की सफलता के लिए सभी छात्राओं का आभार व्यक्त किया।