सोनादेवी सेठिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को फैमेली फेयर

Family Fair

सोनादेवी सेठिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज रविवार को फैमेली फेयर का आयोजन किया जायेगा। फेयर में खेल, खाने-पीने के सामान व घरेलू सामान की स्टालें लगाने के साथ ही घुड़सवारी व ऊंट सवारी का भी आनन्द लिया जा सकेगा। प्राचार्य डा. मधु मंजरी दूबे ने बताया कि फैमेली फेयर का उद्घाटन विधायक खेमाराम मेघवाल करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here