खबरेंसुजानगढ़ अतिक्रमण हटाने की मांग By Zishaan Bhati - December 21, 2014 चूरू जिला समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास खीची ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर तहसील कार्यालय के सामने अतिक्रमण होने से रास्ता संकरा हो गया है तथा वाहनों के आवागमन में रूकावट आती है और पार्किंग में भी दिक्कत होती है।