मदरसा जामिया हासमिया दारूल उलूम में मुस्लिम समाज की सभी कमेटियों की बैठक हाजी जहूर अली अशरफी की सदारत में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 4 जनवरी को जश्ने ईद मिल्लादुलनबी के जुलूस से सम्बधित व्यवस्थायें करने के लिए विचार विमर्श कर सभी कमेटियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई।
जुलस के निकलने वाले रास्तों की सफाई व्यवस्था के लिए नगरपरिषद तथा यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को पत्र प्रेषित किया जायेगा। बैठक में हाफिज अब्दुल सलाम खीची, हाजी जुबैर आलम, मोहम्मद रमजान राव, हाजी इकबाल छींपा, हाजी नत्थू गौरी, हाजी मुख्तार काजी, मोहम्मद इकबाल मौलानी, इलियास खां सहित मुस्लिम समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।