भौजलाई रोड़ से गंदे पानी की निकासी तथा सड़क के दोनो ओर नालियों के निर्माण की मांग को लेकर भौजलाई रोड़ संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने नगरपरिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। भौजलाई रोड़ से रैली निकालते हुए कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए अनेक लोग नगरपरिषद कार्यालय पंहूचे। जहां पर उन्होने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। लोगों ने सभापति को सौंपे गये ज्ञापन में भौजलाई रोड़ के दोनो तरफ नाले का निर्माण करवाने, गलियों में नालियों का निर्माण करवाने, गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित करने, टूटी सड़कों की मरम्मत करने, गंदगी व कीचड़ को हटवाकर दूर डलवाने, साफ-सफाई के लिए नियमित कर्मचारी नियुक्त करने की मांग की है।
ज्ञापन में आगामी 24 घंटे में समस्या का समाधान करने की मांग करते हुए लिखा है कि पार्षद, विधायक, आयुक्त, सभापति, चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, खान मंत्री राजकुमार रिणवां, समाज कल्याण मंत्री अरूण चतुर्वेदी, जिला कलेक्टर चूरू, ई-सुगम, जनसुनवाई व उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देने, प्रतिनिधि भेेंटवार्ता करने, शिकायत करने, गुहार लगाने, मांग पत्र सौंपने व फोन पर बातचीत करने के बाद भी पिछले डेढ़ साल में इस समस्या का कोई समाधान नहीं होने से यहां के वाशिंदों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधिमण्डल में सवाईसिंह, पुखराज ढ़ाका, गणेश बुरड़क, विनोद रैगर, नन्दलाल मेघवाल, हंसराज रैगर, एड. तिलोक मेघवाल, विजयपाल श्योराण, जगदीश नाई, कैलाश स्वामी, परमेश्वर प्रजापत, रघुनाथ डूडी, हसन खान सहित अनेक लोग शामिल थे।