गंदे पानी की निकासी करवाने की मांग

Dirty Water

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रेवन्तमल पंवार ने अनेक मौहल्लेवासियों द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित कर बाल्मिकी बस्ती के वार्ड नं. 32, 34, 36 व 37 से गन्दे पानी की निकासी करवाने की मांग की है। ज्ञापन में पंवार ने लिखा है कि वार्डों में नाले-नालियों की सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है तथा लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पंवार ने बताया कि मौहल्ले में पानी निकासी के लिए लगी मोटर पम्पसैट पिछले तीन-चार महीनों से खराब पड़ा है तथा ड्रैनेज 新疆麻将下载 के पास का नाला भी कचरे के कारण बंद पड़ा है। पंवार ने लिखा है कि नियमित आवागमन करने वालों के साथ महिलाओं, वृद्धों एवं बालिकाओं को गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ता है। बालिका स्कूल के बाहर ट्रांसफार्मर लगा होने से करंट आने का खतरा हर समय मण्डराता रहता है तथा शव यात्रा को भी गंदे पानी में से हो कर ले जाना पड़ता है।

पंवार ने लिखा है कि बिना बरसात के ये हाल है तो बरसात के दिनों में क्या हाल होंगे इसकी आप कल्पना कर सकते हैं। इस जनसमस्या की ओर से नगरपरिषद प्रशासन जानबुझकर अपनी आंखे मुंदे हुए है। ज्ञापन पर गंगाधर लाखन, ओमप्रकाश, मुन्नालाल, बाबूलाल, तेजपाल, सुरेश, अजीत, गणपतराम, हरदत, दलीप, दानाराम सहित अनेक जनों के हस्ताक्षर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here