न्यायालय के स्टे के बावजूद निर्माण कार्य करने पर शनिवार को पुलिस व नगरपरिषद कर्मचारियों ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य बंद करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल न्यायालय द्वारा 17 नवम्बर 14 को भौजलाई चौराहे के पास भींवारामनाथ को निर्माण कार्य नहीं करने के लिए पाबन्द किया था, साथ ही नगरपरिषद को बिना स्वीकृति के निर्माण नहीं करने देने के लिए पाबन्द किया था। परन्तु शीतकालीन अवकाश व शनिवार की छुट्टी देखकर भींवारामनाथ ने निर्माण कार्य शुरू कर रखा था। जिसे नगरपरिषद के एसआई मुन्नालाल मीणा व गंगाराम माली ने जमादारों के साथ तथा पुलिस के कांस्टेबल सतार खां ने मय जाप्ते के मौके पर पंहूच कर बंद करवाया।