निर्माण कार्य करवाया बंद

Construction work

न्यायालय के स्टे के बावजूद निर्माण कार्य करने पर शनिवार को पुलिस व नगरपरिषद कर्मचारियों ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य बंद करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल न्यायालय द्वारा 17 नवम्बर 14 को भौजलाई चौराहे के पास भींवारामनाथ को निर्माण कार्य नहीं करने के लिए पाबन्द किया था, साथ ही नगरपरिषद को बिना स्वीकृति के निर्माण नहीं करने देने के लिए पाबन्द किया था। परन्तु शीतकालीन अवकाश व शनिवार की छुट्टी देखकर भींवारामनाथ ने निर्माण कार्य शुरू कर रखा था। जिसे नगरपरिषद के एसआई मुन्नालाल मीणा व गंगाराम माली ने जमादारों के साथ तथा पुलिस के कांस्टेबल सतार खां ने मय जाप्ते के मौके पर पंहूच कर बंद करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here