पूर्व मुख्यमंत्रीगहलोत, पायलट, डूडी, जोशी, मेघवाल आज कांधलसर में करेंगे

Chief Minister Ashok Gehlot

निकटवर्ती बीदासर तहसील के गांव कांधलसर के पूर्व सरपंच समाजसेवी किसान नेता स्व. शिम्भूराम ढ़ाका की प्रतिमा का आज बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. सी.पी. जोशी, प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल करेंगे। पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने बताया कि किसान नेता एवं विधायक नारायणसिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित प्रतिमा अनावरण एवं किसान सम्मेलन में राज्य सभा सदस्य नरेन्द्र बुढ़ानिया, पूर्व मंत्री बी.डी. कल्ला, कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी, विधायक गोविन्द डोटासरा, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार चौधरी, पूर्व सांसद हरिश चौधरी, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री लालचन्द कटारिया, पूर्व मंत्री रामलाल जाट, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया, मण्डावा की पूर्व विधायक रीटा चौधरी, पूर्व विधायक महेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक जाकिर गैसावत, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, डीडवाना के चेतनराम डूडी, चूरू जिला प्रमुख कौशल्या पूनियां, सुजानगढ़ पंचायत समिति प्रधान नानीदेवी गोदारा, चूरू पंचायत समिति प्रधान रणजीत सातड़ा, सेवानिवृत आईएएस जे.पी. चन्देलिया, पूर्व कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष सुरजाराम ढ़ाका आदि विशिष्ट अतिथि होंगे।

गोदारा ने बताया कि कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष राजूदेवी ढ़ाका के ससुर पूर्व सरपंच स्व. शिम्भूराम ढ़ाका समाजसेवी एवं किसान नेता थे। पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, राधेश्याम अग्रवाल, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष राजूदेवी ढ़ाका, अध्यक्ष प्रतिनिधि भंवरलाल ढ़ाका, विद्याद्यर बेनीवाल, सूरजाराम ढ़ाका, विक्रमसिंह खुड़ी, दीवानसिंह भानीसरिया, धर्मेन्द्र कीलका, सोहन लोमरोड़, घनश्यामनाथ कच्छावा ने बुधवार को होने वाले प्रतिमा अनवारण समारोह एवं किसान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here