
श्री दिगम्बर जैन स्कूल में भामाशाह शिविर का आयोजन किया गया। वार्ड नं. 22 के इस दो दिवसीय शिविर के पहले दिन 123 व दूसरे दिन 105 भामाशाह कार्ड बनाये गये। पार्षद मनीष गोठड़िया ने बताया कि नगरपरिषद के तिलोकचन्द, गौतम पारीक, धनराज, शुभकरण, जयचन्द, हंसराज ने शिविर में अपनी सेवायें दी। शिविर में उषा बगड़ा ने भी बढ़चढ़कर भागीदारी निभाते हुए महिलाओं को कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया।