यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र प्रेषित कर आगामी रेल बजट में नई ट्रैन के रूप में बाड़मेर-हावड़ा ट्रैन वाया डेगाना-रतनगढ़ शुरू किये जाने की मांग की है।
पत्र में लिखा है कि इस खण्ड पर कोलकाता के लिए सीधी रेल सेवा नहीं होने तथा क्षेत्र के हजारों प्रवासियों के कोलकाता में रहने की वजह से उन्हे आवागमन की सुविधार्थ इस नई ट्रैन को शुरू किया जाना न्यायसंगत है। पत्र में शर्मा ने जोधपुर-सराय रोहिल्ला को हरिद्वार तक बढ़ाने की भी मांग की है।