बैंक हड़ताल से अटका करोड़ों का कारोबार

Bank strike

विभिन्न मांगों को लेकर बैंककर्मचारियों के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक संगठन के आह्वान पर बुधवार को कस्बे के सभी बैंकों में कार्मिक हड़ताल पर रहे। जिससे करोड़ों रूपये का कारोबार रूक गया। बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से कस्बे के व्यापारियों, पेंशन कर्मचारियों की पेंशन, क्लियरिंग सहित करोड़ों रूपये का कारोबार बाधित रहा। हड़ताल से ग्रामिणों 新疆麻将下载 को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल के कारण बैंकों के काउण्टर सूने पड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here