विभिन्न मांगों को लेकर बैंककर्मचारियों के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक संगठन के आह्वान पर बुधवार को कस्बे के सभी बैंकों में कार्मिक हड़ताल पर रहे। जिससे करोड़ों रूपये का कारोबार रूक गया। बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से कस्बे के व्यापारियों, पेंशन कर्मचारियों की पेंशन, क्लियरिंग सहित करोड़ों रूपये का कारोबार बाधित रहा। हड़ताल से ग्रामिणों 新疆麻将下载 को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल के कारण बैंकों के काउण्टर सूने पड़े रहे।