ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया, पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाड़िया एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ ने जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर ऑटो रिक्शा/ तांगा के किराया का पुन: नियमन करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि पैट्रोल व डीजल की लगातार गिरती कीमतों में ऑटो रिक्शा/ तांगा वालों द्वारा वसूला जा रहा है किराया न्न्यायसंगत नहीं है। ज्ञापन मेें ऑटो रिक्शा/ तांगा चालकों की मनमानी व लूट की प्रवृति पर अंकुश लगाने तथा किराये का पुन:निर्धारण करने की मांग की है।
Auto chahie