श्रीरामगोपाल गाड़ोदिया उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राजकीय कनोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या सरोज पूनियां वीर ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए महिलाओं को सम्मान देने की बात कही। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह सुभाष सोनगरा ने मां को अतुल ऊर्जा एवं क्षमता का स्त्रोत बताया। उन्होने मातृ शक्ति से बच्चों के संस्कार पक्ष को मजबूत करने का आह्वान किया।
जिला सचिव लक्ष्मणसिंह ने कहा कि मां ही बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण करती है। इस अवसर पर मातृशक्ति प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें माताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने ए मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी का सामूहिक गायन किया। शिशु वाटिका द्वारा तू कितनी अच्छी है प्यारी-प्यारी है ओ मां के गीत पर जीवन्त अभिनय किया गया। हरिशंकर द्वारा मां की महिमा कविता की ओजस्वी पूर्ण प्रस्तुति दी गई। दिव्या पारीक द्वारा हास्य कविता की प्रस्तुति दी गई। संचालन आशा राठौड़ ने किया।