खबरेंसुजानगढ़ एक दिवसीय रक्तदान शिविर परशुराम भवन में By Zishaan Bhati - December 5, 2014 मिरेकल एकेडमी और एच डी एफ सी बैक व लायन्स चेरीटेबल ब्लड बैक की सहभागिता से शुक्रवार आज एक दिवसीय परशुराम भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा । शिविर का उदघाटन नगरपरिषद के सभापति डॉ विजयराज शर्मा व उपखण्ड अधिकारी अजय शर्मा करेगे ।