स्थानीय दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ द्वारा स्वा: मदनलाल काला की पुण्य स्मृति में उनके सपुत्रो विनोद कुमार ,शांतीलाल ,प्रमोद कुमार काला के सौजन्य से शनिवार को भंवरलाल काला बाल मंदिर प्रांगण में 250 जरूरतमंद विद्यार्थियो को नि:शुल्क गर्म स्वेटर्स वितरित किए । क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि व्यवसायी सुनिल जैन के मुख्य अतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल पाटनी मंत्री पारसमल बगडा थे ।
जबकी अध्यक्षता पवन कुमार सोनी ने की । शर्मा ने आयोजन की पृष्ट भूमि को रेखाकित करते हुए बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से भंवरलाल काला बाल मंदिर सहित राजकीय उ.प्रा.विद्यालय ढाणी भलाई तलाई व भेजलाई रोड सुजानगढ तथा भीवसरिया रा.मा .बालिका मा. विद्यालय भराडिया स्कूल के 250 जरूरतमंद विद्यार्थी लाभन्वित हुए । इस अवसर पर दानमल शर्मा हाजी मोहम्मद नवरतन बगडा सहित अनेक लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शाला प्राचार्य शिवशरण सिंह ने किया ।