
सोनादेवी सेठिया स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय की छात्रा निर्मला भार्गव ने हनुमानगढ़ के नेहरू मेमोरियल पी.जी. कॉलेज में गत 11 नवम्बर को आयोजित हुई अन्तरमहाविद्यालय जुड़ो प्रतियोगिता (63 किलो भार वर्ग) में गोल्ड मेडल प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। निर्मला का अमृतसर में होने वाली राष्ट्रीय जुड़ो प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। महाविद्यालय प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे, निदेशिक सन्तोष व्यास, सचिव एन. के. जैन सहित समस्त स्टाफ ने इस गोल्डन उपलब्धि के लिए निर्मला को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी है।