अवैद्य शराब के साथ एक गिरफ्तार, महिला फरार

inlegal wine

वृत क्षेत्र की साण्डवा पुलिस ने कार्यवाही कर 69 पव्वे अवैद्य शराब तथा 16 बोतल बीयर बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया है, जबकि एक महिला फरार हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने गांव जोगलसर की रोही में अवैद्य शराब बेचते बजरंगसिंह राजपूत निवासी जोगलसर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 पव्वे अवैद्य देशी शराब बरामद की।

आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये गये। इसी प्रकार गांव अमरसर में अपने घर के बाहर अवैद्य शराब बेच रही तीजूदेवी पत्नी भगवानाराम मेघवाल पुलिस की गाड़ी को देखकर मौके से भाग गई। पुलिस ने मौके से 24 पव्वे अवैद्य देशी शराब तथा 16 बोतल बीयर बरामद की है। पुलिस ने दोनो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here