वृत क्षेत्र की साण्डवा पुलिस ने कार्यवाही कर 69 पव्वे अवैद्य शराब तथा 16 बोतल बीयर बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया है, जबकि एक महिला फरार हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने गांव जोगलसर की रोही में अवैद्य शराब बेचते बजरंगसिंह राजपूत निवासी जोगलसर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 पव्वे अवैद्य देशी शराब बरामद की।
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये गये। इसी प्रकार गांव अमरसर में अपने घर के बाहर अवैद्य शराब बेच रही तीजूदेवी पत्नी भगवानाराम मेघवाल पुलिस की गाड़ी को देखकर मौके से भाग गई। पुलिस ने मौके से 24 पव्वे अवैद्य देशी शराब तथा 16 बोतल बीयर बरामद की है। पुलिस ने दोनो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।